नाम : मोहम्मद चांद सिद्दीकी
पद : प्रदेश उपाध्यक्ष (लोहिया वाहिनी) लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183231
परिचय –
मोहम्मद चांद सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के एक नेता व कार्यकर्ता हैं. मूलतः वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनकी शिक्षा- दीक्षा जानकीपुरम से ही हुई है. राजनीति में आने का उनका मुख्य कारण अपने जानकीपुरम वार्ड, जो कि लखनऊ का लगभग अन्तिम छोर होने के कारण उपेक्षित रह जाता था, उसका विकास करना तथा वहां की स्थतियों में सुधार करना था. वर्तमान में उनकी पत्नी शीबा चांद सिद्दीकी जानकीपुरम प्रथम वार्ड से सपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और मोहम्मद चांद सिद्दीकी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं.

समाज की अगुवाई –
मोहम्मद चांद सिद्दीकी का मानना है कि यदि वह नौकरी करते तो एक सीमित दायरे में ही बंध जाते, किन्तु शुरू से उनके मन में जनसेवा का भाव था और इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया. इसके अलावा जब उन्होंने देखा कि उनका जानकीपुरम वार्ड ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण काफी पिछड़ा है तथा वहां की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं करता तो अपने क्षेत्र की समस्याएं दूर करने व क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से उन्होंने स्वयं चुनाव लड़े तथा चुनाव जीतकर क्षेत्र के लिए कई कार्य भी किये.

राजनैतिक पदार्पण –
उन्होंने अपना पहला चुनाव सन् 2012 में लड़ा, जिसमें 37 प्रत्याशियों को हराकर वह विजयी हुए थे और पार्षद के पद पर जनसेवा की. समाजवादी पार्टी की विचारधारा से सहमत होने के कारण वह शुरू से इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं. सपा में रहते हुए उन्होंने वार्ड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया है तथा वर्तमान में वह लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.

राजनीतिक उपलब्धियां –
2012 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पांच साल क्षेत्र की पूरी निष्ठा से सेवा की तथा इस उनकी इस विकास मुहिम को वर्तमान में उनकी पत्नी आगे बढ़ा रही हैं. मोहम्मद चांद सिद्दीकी के अनुसार उनके क्षेत्र में शिक्षा की कमी के कारण वह वहां एक विद्यालय का निर्माण करवाना चाहते थे. जिस कारण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहकर अभिनव मॉडल के अंतर्गत बनवाये गये दो विद्यालयों में से उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय अपने क्षेत्र में बनवाया, जिसमें अगले सेशन से शिक्षा प्रारंभ हो जायेगी.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
क्षेत्र का पूर्णरूपेण विकास करने के लिए मोहम्मद चांद सिद्दीकी के पास कई योजनाएं हैं, जिन्हें वह भविष्य में लागू करना चाहते हैं. एक पार्षद के रूप में उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को अच्छी शिक्षा व गरीबों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना है. वहीं वह एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के घर- घर से प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित किया जा सके व क्षेत्र के हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके. इसके अलावा उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण करके वह उनको पार्क के रूप में विकसित करें.

राष्ट्र के प्रति विचारधारा –
मोहम्मद चांद सिद्दीकी के अनुसार इस समय राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि बेरोजगारी के कारण दंगे, मॉब लिंचिंग, उपद्रव जैसी घटनाएं होती हैं. यदि सरकार बेरोजगारी को दूर कर देगी तो यह सभी समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जायेंगी और देश विकास की दिशा में आगे बढ़ पायेगा .

tag on profile.





