नाम : कुमकुम राजपूत
पद : भाजपा पार्षद, अयोध्यादास द्वितीय वार्ड नं. 51, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
समाज के प्रति कुछ बेहतर करने की अवधारणा के साथ युवावस्था से ही क्रियाशील कुमकुम राजपूत जी लखनऊ के अयोध्यादास वार्ड से भाजपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनैतिक नहीं होने पर भी समाज कल्याण की ओर उन्मुख होकर उन्होंने काफी पहले ही जनहित कार्य करने आरम्भ कर दिए थे. जूनियर हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त कुमकुम जी बचपन से ही पिछड़े क्षेत्र से संबंधित होने के कारण स्थानीय निवासियों को होने वाली तकलीफों का अनुभव कर चुकी हैं, इसी कारण उन्होंने राजनीति के माध्यम से जनता के कल्याण की मुहिम हेतु प्रयास किये, जो अनवरत जारी हैं.

समाज की अगुवाई –
बाल्यकाल से ही कुमकुम जी ने जनता की समस्याओं को देखा है, बेहद पिछड़े क्षेत्र में रहने के कारण उन्होंने आम जन की उन तकलीफों का अनुभव किया, जिनके कारण वे विकास की मुख्यधारा से पीछे रह जाते हैं. उनके क्षेत्र में प्रतिवर्ष बाढ़ के कारण जलभराव की समस्या उभर कर आती थी, जिससे महामारी फैल जाने से असंख्य लोग काल का ग्रास बन जाते थे और परिवार बिखर जाया करते थे. इन सभी से व्यथित होकर उन्होंने समाज कल्याण की दिशा में कदम रखा और तभी से जन साधारण के लिए विकास कार्यों में अग्रसर होकर कार्यरत हैं.

राजनैतिक पदार्पण –
पिछले 32 वर्षों से कुमकुम जी भाजपा के साथ जुड़कर कार्यरत रही हैं. समाज सेवा करते हुए उन्हें अनुभव हुआ कि राजनीति और समाज सेवा एक दूसरे के बेहतरीन पूरक हो सकते हैं. समाज में हाशिये पर खड़े वर्गों के उत्थान के लिए उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया तथा भाजपा के माध्यम से विकास कार्यों का दामन थामा.

सर्वप्रथम वे अयोध्यादास वार्ड द्वितीय से अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रही,
तत्पश्चात उन्होंने भाजपा के महिला मोर्चा में नगरमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं
दी. कुमकुम जी भाजपा के युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष भी रही हैं. इसके अतिरिक्त
मुख्यतः वे दो बार से अयोध्यादास वार्ड से पार्षद पद पर जनता के कल्याण की दिशा
में अग्रणी रही हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें एवं सम्पन्न विकास कार्य –
कुमकुम जी प्रमुख रूप से जलभराव की समस्या को वार्ड से समाप्त करना चाहती हैं, जिसके लिए वे लगातार कार्य कर रही हैं. जनता को साफ़ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी वे तत्परता से प्रयास कर रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी कुमकुम जी सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को उचित रूप से दिलवाने के लिए कार्य कर रही हैं.

अपने पार्षदी कार्यकाल में कुमकुम जी ने असहाय बुजुर्गों को पेंशन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बहुत से शिविरों का संचालन किया, जिससे उन्हें निरर्थक रूप से भटकना नहीं पड़े. साथ ही उन्होंने बहुत से पिछड़े ग्रामों में बिजली पहुंचाई एवं अनगिनत विकास कार्य भी सम्पन्न करवाए. हनुमंत नगर में विकास हेतु 32 लाख के बजट को स्वीकृति भी कुमकुम जी ने दिलवाई तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत खदरा में कैंप लगवाकर जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित भी किये.
राष्ट्रीय मुद्दों पर अवलोकन –
नौजवानों को सही शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त करने के अवसर देना कुमकुम जी सबसे बड़ा मुद्दा मानती हैं. उनके अनुसार यदि देश का युवा वर्ग, पिछड़ा वर्ग विकसित हो जाये, तो देश भी निश्चित ही तरक्की करेगा. इसके साथ ही उनका मानना है कि यदि देश उन्नतिशील होगा तो इसका सीधा प्रभाव नागरिकों की तरक्की पर भी होगा.

tag on profile.





