नाम : पल्टू राम
पद : विधायक (भाजपा) बलरामपुर
विधानसभा (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184654
श्री पल्टूराम बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से राजनीतिक क्षेत्र में लम्बी पारी खेली. युवावस्था से ही उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आरंभ किया, जिसके कारण उनकी कार्यशैली से प्रभावित हो भाजपा की ओर से उन्हें विधायक का टिकट प्राप्त हुआ.

मूलतः उत्तर प्रदेश के गोंडा ग्राम में जन्में पल्टूराम वर्ष 1995 से फैजाबाद की अवध यूनिवर्सिटी से एम.ए तक की शिक्षा प्राप्त की. राजनीतिक क्षेत्र में रुझान होने के चलते उन्होंने सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना आरंभ कर दिया.

पल्टूराम को अपने परिवार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होता था, जिसकी वजह से उन्होंने जब विधायक पद के लिए भागीदारी ली तो स्थानीय जनता ने भी उनका समर्थन करते हुए उन्हें भारी मतों से सफलता प्राप्त करायी.

ज्ञातव्य है कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 294वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के लगभग रही है.

इस सीट पर अभी तक तीन विधानसभा चुनाव हुए है. जिसमें समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी ने दो बार सफलता प्राप्त की है और एक बार बहुजन समाज पार्टी ने विजय प्राप्त की है. परन्तु मोदी की लहर के चलते वर्ष 2017 में बलरामपुर विधानसभा में भाजपा की ही जीत हुई.

वर्ष 2002 में सम्पन्न हुए 14वीं विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की गीता सिंह ने विजय प्राप्त कर भाजपा से प्रत्याशी हनुमंत को हराया. इस चुनाव में गीता सिंह को 33,311 को वोट प्राप्त किए.

इसके बाद वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए 16वीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जगराम पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के रमापति श्रीवास्तव को हराया, जिसमें जगराम पासवान को 47,120 वोट प्राप्त हुए.

वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पल्टू राम की है, जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार शिवलाल को 24,860 मतों के अंतर से हराया.

tag on profile.





